भाजपा विधायक दल की बैठक शाम को
मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर चल रही प्रक्रिया के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक आज शाम यहाँ होगी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-23 14:57 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर चल रही प्रक्रिया के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक आज शाम यहाँ होगी।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि बैठक शाम छह बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी। कोरोना के मद्देनजर एहतियातन आवश्यक प्रबंध किए गए हैं और बैठक में विधायकों को कम से कम 1-1 मीटर की दूरी पर बिठाया जाएगा।
माना जा रहा है कि बैठक में विधायक दल के नए नाम को लेकर चर्चा होगी। दल का नेता ही राज्य का मुख्यमंत्री होगा।