मप्र विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक रहे 'गैरहाजिर'

मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक गैरहाजिर रहे;

Update: 2019-01-08 22:58 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक गैरहाजिर रहे। भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को चुने जाने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया का विरोध किया है। अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल भाजपा के सभी विधायक गैरहाजिर रहे। भाजपा ने पूरे दिन की कार्यवाही के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था।

भाजपा का आरोप है कि प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने नियमों का उल्लंघन कर सिर्फ प्रजापति के प्रस्ताव के आधार पर अध्यक्ष का चुनाव किया गया, भाजपा के उम्मीदवार विजय शाह के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया।

भाजपा विधायकों की गैरहाजिरी चर्चाओं में रही। सदन में कांग्रेस के अलावा बसपा, सपा और निर्दलीय विधायक उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News