भाजपा नीत राजग सरकार अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग : राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अपनी पूरी जिम्मेदारियों को प्रति सजग है;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-15 06:07 GMT
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अपनी पूरी जिम्मेदारियों को प्रति सजग है और अपराधियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठायेगी।
श्री सिंह ने अपने ट्वीट में कहा , “ हम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह समझते हैं और देश की जनता को ये भरोसा देते हैं कि इस घटना में जो भी कार्रवाई करना आवश्यक है , उसे करने में हम कोई कसर नहीं छोंड़ेंगे।”
उन्होंने कहा कि गलत काम करने वालों को करारा जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है।