भाजपा नेताओं ने ममता पर किया पलटवार
मुकुल राय ने आज राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमायें लांघ कर कहा कि भारत को एक बार फिर नष्ट करने के लिए ‘अनेक जोकर और झूठे कलाकार’ एक मंच पर एकत्रित हो रहे;
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मुकुल राय ने आज यहां ब्रिगेड मैदान पर तृणमूल कांग्रेस की यूनाइटेड इंडिया रैली पर तंज कसते हुए और राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमायें लांघ कर कहा कि भारत को एक बार फिर नष्ट करने के लिए ‘अनेक जोकर और झूठे कलाकार’ एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं।
भाजपा महासचिव राहुल सिन्हा ने ट्वीट कर कहा,“ केवल नरेन्द्र मोदी जी को हराने के लिए सभी भ्रष्ट नेता एकजुट हो गए हैं और हां यह बात भी सच है कि पूरा भारत इन भष्ट्र नेताओं और राष्ट्र विरोधी नेताओं को हराने के लिए मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ा है। ”
All corrupt leaders are united to fight only @narendramodi ji and yes India is firmly behind him to fight against this gang of corrupt leaders and anti nationals. #UnitedAntiNationalsAtBrigade
केन्द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा,“ यह भ्रष्ट नेताओं की एकजुटता की रैली है और कोलकाता आज फिर पाखंड के एक और अध्याय का गवाह बनेगा। निजी हितों के लिए राजनीतिक दलों का यह एक बहुत ही अपवित्र गठबंधन है।”
उन्होंने कहा, “तृणमूल के पास रैली करने के लिए तो विशाल धनराशि है लेकिन राज्य की जनता के वास्ते कुछ नहीं है। राज्य की जनता इस बात को अच्छी तरह समझती है कि ममता दीदी ने बड़े पोस्टरों के अलावा उन्हें कुछ और नहीं दिया है।”