भाजपा नेताओं ने जलाया चीनी समान

राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की नेताओं ने आज यहां हाथी गेट पर चीन के सामानों के बहिष्कार के तहत चीनी सामानोंं को जलाया;

Update: 2017-08-10 20:39 GMT

अमृतसर। राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की नेताओं ने आज यहां हाथी गेट पर चीन के सामानों के बहिष्कार के तहत चीनी सामानोंं को जलाया।

इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री प्रीती तनेजा नें कहा की चीन के सामान का बहिष्कार कर हम अपने शहीद सैनिक भाइयों को सच्ची श्रद्धाजलि दे रहे हैं।

उन्होने कहा कि चीनी सामान भले ही सस्ता है पर वह भारत की अर्थ व्यवस्था को खतरे में डाल रहा है ओर चीन उस पैसे का प्रयाेग भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने में कर रहा है।

वन विभाग की पूर्व चेयरमैन रीना जेतली नें कहा की चीन हमारे देश से ही कमाता है ओर हमें ही आंख दिखाता है इसलिए भी हमें चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए।

Tags:    

Similar News