आपसी रंजिश के चलते भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में आज आपसी रंजिश के चलते भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2019-09-09 14:09 GMT

हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में आज आपसी रंजिश के चलते भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डॅा0 यशवीर सिहं ने कहा कि धौलाना के भाजपा मंडल महामंत्री और करनपुर जट्ट निवासी राकेश शर्मा (36) सुबह मोटरसाइकिल से स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। इसी बीच कुछ कार सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल नेता को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हत्या का कारण जमीन विवाद में आपसी रंजिश बतायी जा रही है। पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News