​​​​​​​ देवरिया में भाजपा नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में देवरिया शहर कोतवाली क्षेत्र में आज बेखौफ बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या दी।;

Update: 2018-03-16 18:09 GMT

देवरिया।  उत्तर प्रदेश में देवरिया शहर कोतवाली क्षेत्र में आज बेखौफ बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या दी।

सदर क्षेत्राधिकारी सीताराम ने यहां बताया कि अहिल्यापुर निवासी तथा भाजपा नेता पप्पू मिश्रा का भतीजा अमित मिश्रा (31) कार से किसी काम से दोपहर बाद पकड़ी बाजार की ओर जा रहा था।

सदर कोतवाली क्षेत्र में हरैया गांव के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अमित मिश्रा को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक असलहा बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News