सडक़ दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

भाजपा नेता सुनील दुबे की सडक़ हादसे में मौत के बाद स्थानीय निवासी और समर्थकों ने गुढिय़ारी थाना का घेराव कर दिया;

Update: 2021-01-18 08:30 GMT

रायपुर। भाजपा नेता सुनील दुबे की सडक़ हादसे में मौत के बाद स्थानीय निवासी और समर्थकों ने गुढिय़ारी थाना का घेराव कर दिया। बीजेपी नेता को टक्कर मारने वाले वाहन मालिक पर कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराज हैं। गुढिय़ारी थाने के बाहर तनाव की स्थिति बनी हुई है। बता दें भाजपा नेता सुनील दुबे का एक्सीडेंट का सीसी टीवी फुटेजी भी सामने आया है। 

फोरविलर भाजपा नेता को रौदंते हुए आगे बढ़ जाती है। इस घटना के बाद आक्रोशित समर्थक वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठे है।  रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भी गुढिय़ारी थाने पहुंचे हैं।बताया गया कि गोंदवारा केनरा बैंक के पास एक्टिवा सवार दुबे को तेज रफ्तार स्कार्पियों ने जोरदार ठोकर मार दी गाड़ी के नंबर के बाद वाहन चालक की पहचान हो गई है लेकिन दुबे की असमय मौत स्तब्ध करने वाला था।

सरल स्वभाव के दुबे रक्तदान के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते थे युवा पहल के उनके साथियों ने बताया कि अक्सर वे कहते थे कि यदि जरूरत में उनका खून किसी के काम आ जाए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी और संयोग देखें कि एक पल में युवा साथी की मौत हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News