BJP नेता हरि प्रताप सिंह कांग्रेस में शामिल
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।;
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र ने सिंह को 247 विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। उन्होने कहा कि हरि प्रताप सिंह के कांग्रेस में शामिल हो जाने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
एक प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि टिकट वितरण में हुए भ्रष्टाचार से आहत होकर भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। हरि प्रताप सिंह इस समय नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ के अध्यक्ष है। लगातार चौथी बार नगरपालिका परिषद प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे ।