पश्चिम बंगाल में भाजपा नेत्री कोरोना पॉजिटिव
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं।
By : एजेंसी
Update: 2020-09-27 16:59 GMT
कोलकाता | पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं। फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्रा ने ट्वीट कर बताया, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। पिछले पांच दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी से मैं जांच कराने का अनुरोध करती हूं।"
उन्होंने कहा कि उनकी हालत अभी स्थिर है, लेकिन बिना कोई जोखिम लिए वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो रही हैं।
अनलॉक की प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से वह पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करती रही हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने भाजपा के राज्य मुख्यालय में पार्टी कार्यक्रमों में भी भाग लिया था।