भाजपा बजरी खनन बंद होने से हो रही परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही: सचिन पायलट

 राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर बजरी खनन बंद होने से हो रही परेशानियों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए;

Update: 2018-02-15 16:04 GMT

जयपुर।  राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर बजरी खनन बंद होने से हो रही परेशानियों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे भवन निर्माण उद्योग ठप होने के साथ बेरोजगारी बढ़ गई है।

जयपुर शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आज यहां विधानसभा के पास आयोजित सभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में बजरी माफिया पनप रहा है तथा लोगों को मंहगे दामों में इनसे बजरी खरीदनी पड़ रही है।

पायलट ने कहा कि निर्माण कार्य ठप होने से चौखटियों पर मजदूर दिन भर खड़े रहने के लिये मजबूर है।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने वाली भाजपा सरकार को अगले चुनाव में उखाड़ फैंकेंगें।

सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा निर्माण श्रमिक भी थे।

Full View

Tags:    

Similar News