भाजपा सत्ता की भूख में पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर कर रही है: कांग्रेस

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आज आरोप लगाया कि वह सत्ता की भूख में पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर कर रही है;

Update: 2018-03-05 17:29 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आज आरोप लगाया कि वह सत्ता की भूख में पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर कर रही है।

2/3
Every Indian is concerned that assumption of power ‘at any cost’ & ‘ by any means’ by BJP isn’t blinding it into destabilising the entire North Eastern region.

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 5, 2018


 

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि हर भारतीय इस बात से चिंतित है कि भाजपा किसी भी हाल में और किसी भी तरीके से सत्ता पाने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर कर रही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि भाजपा सत्ता की भूख के कारण क्षेत्र की स्थिरता, लोकतंत्र और अलगाववाद की भावना पर रोक लगाने तथा क्षेत्र के मुख्य मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है।

9/9
BJP is following a dangerous game of destabilsation,subversion & usurpation of power in North East unmindful of the stability,security, peace & progress

Hope Modiji had cared to learn from Rajivji who put ‘Nation First’ & brought peace to the region by Assam & Mizo accords.

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 5, 2018


 

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने त्रिपुरा में इंडीजीनियस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी)के साथ गठबंधन किया । आईपीएफटी का चुनावी नारा त्रिपुरा का विभाजन था और अब वह एक जनजाति मुख्यमंत्री की मांग कर रहा है। अब मोदी सरकार और भाजपा को इन दोनों मुद्दों का निराकरण करना है। उन्होंने सवाल किया कि क्या वह त्रिपुरा के विभाजन की मांग को मानेगी और जनजातीय मुख्यमंत्री की मांग को खारिज करेगी।


 

Tags:    

Similar News