दलितों के बहाने बसपा को लगातार चोट पहुंचा रही भाजपा

 भारतीय जनता पार्टी बहुजन समाज पार्टी को लगातार चोट पहुंचाने की कोशिश कर रही;

Update: 2017-08-22 11:18 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी बहुजन समाज पार्टी को लगातार चोट पहुंचाने की कोशिश कर रही है। दलितों को साथ जोड़ने के लिए वह कुछ न कुछ ऐसे उपाय लगातार कर रही है ताकि उन पर मायावती की पकड़ कमजोर पड़ जाए। इसी कड़ी में भाजपा ने दीन दयाल उपाध्‍याय जन्‍मशताब्‍दी समारोह को भी दलितों से जोड़ने की कोशिश की है। इसके जरिए वह हाईस्‍कूल व इंटर में प्रथम श्रेणी में पास हुए दलित छात्रों का सम्‍मान करने की तैयारी में है। इसके तहत हर जिले में औसतन एक हजार बच्‍चों का सम्‍मान किया जाएगा।

दीनदयाल जन्मशताब्दी समारोह वर्ष के तहत भाजपा  लगातार ऐसे सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसके माध्यम से समाज के अधिकांश लोगों को रचनात्मक कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है।इसी क्रम में पार्टी का अनुसूचित मोर्चा 10वीं तथा 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी अंक के साथ उत्‍तीर्ण छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित करेगी।

इस संदर्भ में कल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी अनुसूचित वर्ग के सभी 76 विधायकों, 17 सांसदों तथा सम्मान समारोह के सभी क्षेत्र के संयोजकों तथा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत लगभग प्रत्येक जनपद में लगभग 1000 छात्रों को सम्मानित किया जायेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि पं0 दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष पर पिछले तीन-चार महीनों पार्टी द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रमों का उत्साहजनक परिणाम रहा। पार्टी द्वारा 1355 स्थानों पर आयोजित जनकल्याण सम्मेलन में 1,62,000 लाभार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 229 विधायक, 64 सांसद तथा चुनाव पदाधिकारी उपस्थित रहे। 147000 बूथों में से 12736 बूथों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें कुल 10 लाख पौधे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया। इसी प्रकार 91 संगठनात्मक जिलों सम्पन्न संगोष्ठियों में 47000 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। तथा सहयोगी संगम कार्यक्रम में 92 संगठनात्मक जिलों में से 89 संगठनात्मक जिलों में सम्पन्न हुए जिनमें 10 हजार एनजीओ व स्वयं सेवी संगठनों के लोग सम्मलित हुए। इसी प्रकार रक्तदान कार्यक्रम शत प्रतिशत सभी 1471 मण्डलों में आयोजित हुए जिनके माध्यम से 11 लाख 92 हजार 227 भाजपा कार्यकर्ताओं की ब्लड डायरेक्टी तैयार की गई जिसके माध्यम से जरूरतमंदो को आवश्यकता पड़ने पर ब्लड प्राप्त हो सकेगा और उनके जीवन की रक्षा हो सकेगी। 

आगामी 25 सितम्बर तक सातों मोर्चो को अलग-अलग जन उपयोगी जनसहयोग के कार्यक्रम आयोजित करने है। 26 अगस्त को आयोजित होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अभी तक लगभग 12 लाख विद्यार्थियों का पंजीकरण हो चुका है, ये 12 विद्यार्थी सिर्फ भाजपा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग ही नहीं ले रहे बल्कि इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी 12 लाख परिवारो तक पहुंच रही है। 

Tags:    

Similar News