सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केरल में भाजपा ने किया विराध प्रदर्शन

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने आज उच्चतम न्यायालय के सबरीमाला पर दिये गये निर्णय के खिलाफ तिरुवंनतपुरम में पंदलम से राज्य सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला और 200 से ज्यादा जगहों पर यातायात बा;

Update: 2018-10-10 17:43 GMT

तिरुवंनतपुरम।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने आज उच्चतम न्यायालय के सबरीमाला पर दिये गये निर्णय के खिलाफ तिरुवंनतपुरम में पंदलम से राज्य सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला और 200 से ज्यादा जगहों पर यातायात बाधित किया। 

उच्चतम न्यायालय ने केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अय्यपा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटाते हुए मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति के पक्ष में फैसला सुनाया था। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पी एस श्रीधरन पिल्लई ने पंदलम से पैदल मार्च ‘सबरीमाला बचाओ यात्रा’ की शुरुआत की। श्री पिल्लई ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार धर्म के विपरीत कार्य कर रही है और शताब्दियों पुराने मंदिर की परंपराओं तथा रीति-रिवाज को नष्ट कर रही है। 

पिल्लई ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनारई विजयन का हठी रवैया श्रद्धालुओं के खिलाफ है और इसके कारण सबरीमाला मुद्दे पर गतिरोध बना हुआ है। उन्होंने केरल सरकार से मंदिर की परंपराओं और रीति-रिवाजों की रक्षा करने के लिए अध्यादेश लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को 10 से 50 वर्ष के बीच की आयु की महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों को सबरीमाला मंदिर भेजने के निर्णय को वापस लेना चाहिए। 

तमिलनाडु की भाजपा इकाई के अध्यक्ष तमिलिसई सुंदरराजन ने इस अवसर पर कहा कि तमिलनाडु और देशभर के भगवान अय्यप्पा के श्रद्धालु सबरीमाला की परंपराओं की रक्षा की केरल वासियों की लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं। 

 

Tags:    

Similar News