गोवा में भाजपा, गठबंधन सहयोगी जल्द दावा पेश करेंगे : शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा अपने गठबंधन साझेदारों के साथ थोड़ी ही देर में गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-18 23:28 GMT
पणजी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा अपने गठबंधन साझेदारों के साथ थोड़ी ही देर में गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। शाह ने कहा, "केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सभी गठबंधन साझेदारों के नेताओं से बातचीत के बाद थोड़ी देर में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करेंगे। उसके बाद वे दावा पेश करने राज्यपाल से मिलने जाएंगे।"