यूपी की जंग हार चुकी है भाजपा : अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि सपने दिखाकर केन्द्र की सत्ता हासिल करने वाली भाजपा यूपी की जंग में हार मान चुकी है।;
बहराइच। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सपने दिखाकर केन्द्र की सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश की जंग में हार मान चुकी है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरे नेता अनर्गल भाषणों के जरिये चुनाव की दिशा बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
यादव ने आज यहां एक चुनावी सभा में कहा “ प्रधानमंत्री मोदी लडाई हार चुके हैं और अब रास्ता बदल रहे हैं। वह कहते हैं कि दिवाली पर बिजली मिलती है तो रमजान में भी मिलनी चाहिये। उन्हें शायद पता नहीं है कि राज्य सरकार ने दिवाली में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति की है और रमजान में भी निर्बाध आपूर्ति की है। सपा सरकार ने हमेशा बगैर भेदभाव के काम किया है।
” थानो को अपराधियों का अड्डा बताने संबंधी भाजपा नेताओं के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पुलिस के उत्थान के लिये जो कदम उठाये है,वह एक मिसाल है। आम आदमी की सुरक्षा के लिये पुलिस को अत्याधुनिक उपकरणों और साजोसामान से लैस किया गया। पुलिस को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें दी गयी।
पुलिस कर्मियों के प्रमोशन और भर्ती प्रक्रिया को सरल किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा मित्रों की मदद कर उनका अधिकार दिलाया। केन्द्र सरकार ने उन्हे बीच मंझधार में ही छाेड दिया था।
चुनाव के बाद सूबे में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दो युवाओं का गठबंधन है और प्रदेश में यह गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रहा है। लोगों को किसी के बहकावे में न आकर उन्हे सरकार बनाने का एक बार फिर मौका देना चाहिये।