नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के एलान का स्वागत करते हुए विश्वास जताया है कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजधानी की जनता की आंकाक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार बनेगी।;

Update: 2020-01-06 18:44 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के एलान का स्वागत करते हुए विश्वास जताया है कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजधानी की जनता की आंकाक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार बनेगी।

चुनाव आयोग के सोमवार को दिल्ली की विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का एलान किए जाने के बाद श्री शाह ने कई ट्वीट किए । उन्होंने कहा,“ आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं। यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नींव रखने का काम करेगा। मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान बनायेगी।

आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं। यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नीवं रखने का काम करेगा। मैं आशा करता हूँ कि दिल्ली की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान बनायेगी।

— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2020

 

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 11 फरवरी को की जायेगी।

श्री शाह ने दिल्ली में इस बार पार्टी की जीत के प्रति विश्वास जताते हुए कहा,“ मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महापर्व के माध्यम से दिल्ली की जनता उनको पांच साल तक गुमराह करने वाले और उनसे सिर्फ खोखले वादे करने वालों को हरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार चुनेगी।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा गत 60 महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे किए और अब अंतिम तीन महीने में जनता के विकास के पैसे को अपनी घोषणाओं के विग्यापनों पर खर्च किया। दिल्ली के लोग आज भी फ्री वाई फाई, 15 लाख सीसीटीवी कैमरे, नये कालेज और अस्पतालों की राह देख रहे हैं। यह चुनाव गरीबों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने का चुनाव है, यह चुनाव गरीबों को आयुष्मान योजना से उनके मुफ्त इलाज का अधिकार छीनने वालों को सत्ता से हटाने का चुनाव है, यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालों का सूपड़ा साफ करने का चुनाव है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने के लिए श्री शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह सिर्फ मोदी सरकार द्वारा दिल्ली और देश के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को राजधानी में एक-एक घर तक पहुंचाए बल्कि दिल्ली के विकास में रोड़ा बनी आप सरकार की सच्चाई भी जनता को बतायें।

 

Full View

Tags:    

Similar News