चौथी बार बनेगी भाजपा सरकार : रमन सिंह
रमन सिंह ने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-02 17:38 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा है कि 15 सालों में किये गये विकास कार्यों की बदौलत छत्तीसगढ़ में चौथी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी।
रमन ने आज यहां सिहावा विधानसभा अंतर्गत बेलरगांव में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार ने गरीब और अंतिम छोर में बसे लोगों तक तमाम योजनाओं को पहुंचाया है।
प्रदेश के विकास के लिये भाजपा की सरकार ने कोई कोर कसर नही छोड़ी है।
प्रदेश मे इन 15 सालों मे हुये विकास के दम पर चौथी बार भाजपा की सरकार बनायेंगे।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुऐ कहा कि देश में कांग्रेस अब सिर्फ 6 प्रतिशत बची है।