भाजपा सरकार किसान व गरीब विरोधी : रावत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि कर्ज को लेकर राज्य के पांच किसान आत्महत्या कर चुके हैं;

Update: 2017-11-14 22:20 GMT

नैनीताल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि कर्ज को लेकर राज्य के पांच किसान आत्महत्या कर चुके हैं, फिर भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। 

श्री रावत ने कुमाऊं दौरे पर जसपुर में कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही है। उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया हैै और कई योजनाओं का नाम और स्वरूप बदल दिया है। 

उन्होंने राज्य सरकार को किसान और गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि रसोई गैस के दामों में बेहताशा वृद्धि हो गई है। चीनी राशन से गायब है। गेहूं तथा चावल महंगा हो गया है। यहां तक कि केंद्र सरकार राशन की दुकानों को बंद करने पर तुली हुई है। उन्होंने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि जीएसटी पूरी तरह फेल हो गया है। सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे संशोधन इसका उदाहरण हैंं।

Full View

Tags:    

Similar News