बीजेपी की सरकार बनने पर अपराधी जायेंगे जेल

प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि भाजपा की सरकार बनने पर गायत्री प्रसाद प्रजापति और अरुण वर्मा जैसे जघन्य अपराधों के आराेपी जेल में होंगे।;

Update: 2017-02-20 15:08 GMT

लखनऊ।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि भाजपा की सरकार बनने पर गायत्री प्रसाद प्रजापति और अरुण वर्मा जैसे जघन्य अपराधों के आराेपी जेल में होंगे।

 जावडेकर ने कहा कि  प्रजापति और वर्मा जैसे लाेगों ने समाज का माहौल खराब कर रखा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई से और लोगों को सबक मिलेगा। सूबे के परिवहन मंत्री प्रजापति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश से बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है जबकि सुलतानपुर जिले की जयसिंहपुर सीट से विधायक अरुण वर्मा पर बलात्कार पीडिता की हत्या का आरोप है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोनों के समर्थन में चुनावी सभा कर साबित कर दिया कि वह भी इन आरोपियों के साथ खडे हैं।  यादव के पारिवारिक विवाद की वजह सेे जनता ने उन्हे पहले ही नकार दिया है ताे अब वह दूसरो को क्या जिता पायेंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलने का दावा करते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा दूसरे और तीसरे स्थान के लिये लड रहे हैं।राज्य की जनता ने सपा,बसपा,कांग्रेस से मुक्ति चाहती है ताकि 15 साल में काफी पीछे चले गये उत्तर प्रदेश में फिर से विकास तो हो ही और कानून व्यवस्था ठीक हो सके।
 

Tags:    

Similar News