बीजेपी की सरकार बनने पर भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई होगी: मोदी

मोदी ने कल कांग्रेस औरहरीश रावत पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार तथा लूट-खसोट में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।;

Update: 2017-02-13 10:57 GMT

देेहरादून/श्रीनगर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कांग्रेस और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार तथा लूट-खसोट में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 मोदी ने राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी (सपा)से गठबन्धन करके यहां के लोगों के घावों पर तेजाब छिड़कने का काम किया है।

उन्होंने रावत का नाम लिए बगैर उन्हें भ्रष्टतम मुख्यमंत्री और उत्तराखंड विरोधी ठहराने की कोशिश की। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने का दावा किया और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट की एक-एक पाई का हिसाब देना हेागा।

भाजपा के सत्ता में आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ के एजेंडे पर काम करना चााहती है। 
 

Tags:    

Similar News