भाजपा ने अहमदाबाद पूर्व से हसमुख पटेल को बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज विधायक हसमुख पटेल को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-04 14:25 GMT
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज विधायक हसमुख पटेल को अहमदाबाद पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। भाजपा ने अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल की जगह पटेल को उम्मीदवार बनाया है।
परेश रावल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पाटीदार नेता पटेल अहमदाबाद जिले के अमरायवाड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं।
कांग्रेस ने पाटीदार नेता व हार्दिक पटेल की करीबी सहयोगी गीता पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।