भाजपा ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षाफल पर गहरी निराशा जाहिर की

भाजपा ने बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के आज जारी हुये परीक्षाफल पर गहरी निराशा जाहिर की;

Update: 2017-05-30 18:03 GMT

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के आज जारी हुये परीक्षाफल पर गहरी निराशा जाहिर करते हुये कहा कि परीक्षा में शामिल हुये 12 लाख छात्र-छात्राओं में से केवल चार लाख उत्तीर्ण होना राज्य की शिक्षा व्यवस्था की बद्तर स्थिति को उजागर करता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने यहां कहा कि इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

उन्होंने कहा कि बिहार की मेघा का पूरी दुनिया में लोहा माना जाता है लेकिन इंटर के रिजल्ट ने उसे धूलधूसरित कर दिया है। पिछले वर्ष घपला-घोटाले के बदनुमा दाग से शिक्षा व्यवस्था कलंकित हुई तो इस बार चौपट शिक्षा व्यवस्था के कारण।

श्री यादव ने कहा कि इंटर के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय की परीक्षा में शामिल साढ़े बारह लाख छात्र-छात्राओं में से आठ लाख परीक्षार्थियों का फेल हो जाना यह बताने के लिये पर्याप्त है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है।

Tags:    

Similar News