उत्तर पूर्व में मिली जीत के बाद निराशा से निकली भाजपा
राजस्थान में हाल ही में दो लोकसभा तथा एक विधानसभा उपचुनाव में हार के कारण सदमे में आयी भाजपा को आज उत्तर पूर्व में मिली जीत के कारण निराशा से निकलने का मौका मिला।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 14:24 GMT
जयपुर। राजस्थान में हाल ही में दो लोकसभा तथा एक विधानसभा उपचुनाव में हार के कारण सदमे में आयी भाजपा को आज उत्तर पूर्व में मिली जीत के कारण निराशा से निकलने का मौका मिला।
उत्तर पूर्व में भाजपा की जीत के रूझान आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में एकत्र होने लगे तथा पटाखे छोड़ करखुशियां मनायी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी खुशी में शामिल हुए तथा आशा व्यकत की कि प्रदेश में भी अगले चुनाव में भाजपा को जीत का मौका मिलेगा।
अजमेर एवं अलवर में लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा में काफी निराशा आ गयी थी तथा कईमहत्वपूर्ण मुद्दों पर भी भाजपा नेता बयानबाजी से बचने लगे थे।