सड़क हादसे में भाजपा के जिला महासचिव की मौत
बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के अनवल - देवरिया पथ पर आज ट्रक एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला महासचिव श्रीकांत पांडेय की मौत हो गई ।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के अनवल - देवरिया पथ पर आज ट्रक एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला महासचिव श्रीकांत पांडेय की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी श्रीकांत पांडेय अपनी मोटरसाइकिल से बाजार करने के लिए कोपा बाजार आये हुए थे। वापसी के दौरान अनवल गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायल को तत्काल जलालपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।