विकास कार्यों को दुनिया आश्चर्यजनक रूप से देख रही: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केन्द्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान आन्तरिक और वैश्विक क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को दुनिया आश्चर्यजनक रूप से देख रही है;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केन्द्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान आन्तरिक और वैश्विक क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को दुनिया आश्चर्यजनक रूप से देख रही है।
योगी ने आज यहां स्थानीय महाराणा प्रताप इन्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित जनसभा में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले तीन वर्षों में जो र्कीतिमान स्थापित किया है वह सबके लिए अनुकरणीय है और दुनिया की बडी सी बडी शक्ति भारत को आश्चर्यजनक ढंग से देख रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों और कार्यक्रमों से अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जैसे देश भारत की शक्ति से परिचित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के तीन वर्षों के कार्यकाल में सरकार के किसी भी मंत्री पर किसी भी विरोधी ने अंगुली नहीं उठायी है।