भाजपा ने आचार संहिता की कुछ शर्तों में ढील दिये जाने की मांग की
कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता की कुछ शर्तों में ढील दिये जाने की मांग की है।;
बेंगलुरु। कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आचार संहिता की कुछ शर्तों में ढील दिये जाने की मांग की है।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त से यहां मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें निजी भवनों की दीवारों पर लिखे गये नारों, माइक के इस्तेमाल के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करने के लिए एकल खिड़की व्यवस्था के इंतजाम करने और वाहनों के प्रयोग से सम्बन्धित मसले शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि मंदिरों पर लगे झंडे हटाया जाना नियमों के विरुद्ध है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि अधिकारियों को निर्देश दिये जायें कि वे ऐसा न करें।प्रतिनिधिमंडल ने प्रचार के लिए हेलीकाप्टरों के प्रयोग एवं अधिक वाहनों के इस्तेमाल की अनुमति दिये जाने की अपील की है।
प्रतिनिधिमंडल में जावड़ेकर के अलावा केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, लोकसभा सदस्य शोभा करंदलाजे, पी सी मोहन, पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोक के अलावा अन्य लोग भी थे।