मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे भाजपा

एनसी के उपाध्यक्ष ने भाजपा पर विधानसभा भंग होने से पहले वरिष्ठ विधायकों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केन्द्रीय जांच ब्यूरो का डर दिखाकर उनका समर्थन हासिल करने का आरोप भी लगाया;

Update: 2018-12-11 02:36 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल काॅन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती देते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा अपनी राजनीति तथा झूठे वादों के कारण जम्मू क्षेत्र की जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। 

श्री अब्दुल्ला ने जम्मू क्षेत्र में यहां शेर-ए-कश्मीर भवन में एनसी के जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों और सचिवों को संबोधित करते हुए कहा, “ भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने की दो बार कोशिश की लेकिन दोनों बार वह असफल रही। 

एनसी के उपाध्यक्ष ने भाजपा पर विधानसभा भंग होने से पहले वरिष्ठ विधायकों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केन्द्रीय जांच ब्यूरो का डर दिखाकर उनका समर्थन हासिल करने का आरोप भी लगाया। 

श्री अब्दुल्ला ने भाजपा पर झूठे वादे कर जम्मू, कश्मीर घाटी और लद्दाख के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि लेह से सांसद ने लद्दाख क्षेत्र के लोगों से किए गए झूठे वादों के विरोध में अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार होने की अपील करते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस बिना किसी गठबंधन में शामिल हुए चुनाव लड़ेगी। 

श्री अब्दुल्ला ने कहा कि किसी एक दल की सरकार अकेले ही राज्य की समस्याओं का समाधान कर सकती है और एनसी राज्य में एक मजबूत और स्थायी सरकार देने में सक्षम है। 

Full View

Tags:    

Similar News