भाजपा अविश्वास प्रस्ताव पर सोची समझी रणनीति के तहत चर्चा नहीं करा रही: खड़गे
कांग्रेस ने सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने से भागने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि संसद में जानबूझकर शोर-शराबा कराया जा रहा है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने से भागने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि संसद में जानबूझकर शोर-शराबा कराया जा रहा है और हंगामे के बहाने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जा रही है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चाहता है। सभी विपक्षी दल चर्चा के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा तथा कावेरी बोर्ड के गठन जैसे सभी मुद्दों को सदन में उठाना चाहता है लेकिन सरकार को डर है कि इससे उसकी पोल खुलेगी और इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है इसलिए सोची समझी रणनीति के तहत चर्चा नहीं करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को सदन में चर्चा के लिए रखने के वास्ते कम से कम 50 सदस्यों का समर्थन चाहिए लेकिन कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के 90 से अधिक सदस्यों ने खड़े होकर कहा कि वे अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में हैं।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्षी सदस्यों की बात नहीं सुनी और कह दिया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सदन में कितने सदस्य हैं, आसन के सामने अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामा करने के कारण यह गिनने में उन्हें दिक्कत हो रही है इसलिए प्रस्ताव को सदन में नहीं रख सकती।