भाजपा ने उपराज्यपाल से कहा - शहरी और सदर पहाड़गंज क्षेत्रों के विलय की अधिसूचना जारी करवायें

दिल्ली सरकार पर दबाव बनाने में जुटी भाजपा के नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से सीधे मांग की है;

Update: 2017-07-28 23:25 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार पर दबाव बनाने में जुटी भाजपा के नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से सीधे मांग की है कि वह अपने अधिकारों का सख्ती से प्रयोग करते हुए दिल्ली सरकार को निर्देश दें कि वे तुरन्त ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शहरी क्षेत्र को समाप्त कर पहाडग़ंज, सदर जोन बनाने के लिए अधिसूचना जारी करें। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संर्कीण राजनीतिक हितों को साधने के लिए अधिसूचना जारी करने में देरी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के 10-10 मनोनित सदस्यों को शहरी तथा सदर पहाड़गंज क्षेत्रों में भेजे जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उनको लग रहा है कि यदि दोनों जोनों का एकीकरण नहीं हुआ तो शहरी तथा सदर पहाडग़ंज क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने का मौका बन सकता है।             

इसके अतिरिक्त आम आदमी पार्टी के सदस्य का स्थायी समिति में भी चुने जाने का मौका बन सकता है। विजेन्द्र गुप्ता ने आश्चर्य जताया कि जब मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री जल्द अधिसूचना जारी किए जाने की बात कह चुके हैं, तो अभी तक उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया। सरकार की न तो वैधानिक मजबूरी है और न ही प्रशासनिक, परन्तु फिर भी अधिसूचना जारी न करना सरकार की राजनीतिक मजबूरी है।

विपक्ष के नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा अधिसूचना में देरी के चलते निगम की स्थायी समिति, क्षेत्रीय समिति और कई अन्य समितियों का गठन खटाई में पड़ा हुआ है । निगम इन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं करवा पा रहा है और नागरिक परेशान हैं। शहरी और सदर पहाड़गंज क्षेत्रों को मिला देने से इनके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास में तेज़ी आएगी। इस समय ये दोनों क्षेत्र निगम के सबसे छोटे क्षेत्र हैं और इन दोनों को मिला देने से निगम के अन्य क्षेत्रों के अनुरूप नए बनने वाले क्षेत्रों में वार्डों की संख्या में संतुलन आएगा।

Tags:    

Similar News