बीजेपी ने उदित राज का टिकट काटा, हंसराज हंस को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट गायक हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-23 13:54 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काट गायक हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है।
हंसराज कांग्रेस के राजेश लिलोथिया और आप के गुगन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी उदित राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वर्ष 2003 में इंडियन जस्टिस पार्टी बनाई थी।
2014 में, उन्होंने भाजपा में अपनी पार्टी के विलय की घोषणा की थी। वह 2014 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी।