कर्नाटक में बीजेपी और पीएम मोदी  झूठ फैला रहे: सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी सूबे में झूठ फैला रहे हैं।;

Update: 2018-05-06 13:40 GMT

कर्नाटक।  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी सूबे में झूठ फैला रहे हैं। हमारे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बीजेपी कुछ भी कर ले,जनता का उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कर्नाटक की जनता राजनीतिक रूप से परिपक्व है।

उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछले चार सालों में क्या क्या किया,ये देश की जनता जानती है और यही वजह है कि आज उनका जादू कम हो गया है।

मोदी सरकार ने देश का बंटाधार कर दिया आज गरीब हाशिए पर पहुंच गए हैं। किसानों का बुरा हाल है। दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे है, यहां तक की नोटबंदी और जीएसटी की वजह से व्यापारी सड़क पर आ गए हैं, लेकिन मोदी सरकार हमें कमीशन की सरकार कहती है।

उन्होंने पूछा कि देश के पीएम के पास क्या सबूत है कि हमने भ्रष्टाचार किया है। सीएम ने कहा कि हम भी बोल सकते हैं कि पीएम भ्रष्ट हैं लेकिन हम किसी पर भी गलत आरोप नहीं लगाते क्योंकि हमें पता है कि हमारे लिए ये साबित करना मुश्किल है।

पीएम को घेरने के साथ साथ सिद्धारमैया ने सूबे में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस का पंजा मज़बूत होगा। हमने जनता के लिए काम किया है। हम विकास के सहारे चुनाव में उतरे हैं। जातिगत राजनीति के सहारे नहीं।

Tags:    

Similar News