बीजेपी ने भी जारी किया व्हिप, नोटा के विकल्प पर रोक
गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर कल होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ भाजपा ने भी आज अंतत: व्हिप जारी कर दिया;
गांधीनगर। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर कल होने वाले चुनाव के लिए सत्तारूढ भाजपा ने भी आज अंतत: व्हिप जारी कर दिया तथा इसने भी मुख्य विपक्षी कांग्रेस की तरह अपने विधायकोंं के ‘उपरोक्त में कोई नहीं’ यानी नोटा के विकल्प के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
भाजपा ने यह भी दावा किया है कि इसका व्हिप पार्टी के कथित बागी विधायक नलिन कोटडिया, जो इसमे विलय हुई गुजरात परिवर्तन पार्टी की टिकट पर पिछला चुनाव जीते थे, पर भी तकनीकी तौर पर लागू होता है।
पार्टी के सचेतक पंकज देसाई ने यूनीवार्ता को बताया कि पार्टी ने अपने विधायकाें को मतदान के लिए उपस्थित रहने, अपने तीन प्रत्याशियों को ही वोट देने और नोटा का इस्तेमाल नहीं करने के लिए व्हिप दिया है जो इसके सभी 122 विधायको पर लागू होता है जिसमें तकनीकी तौर पर कोटाडिया भी शामिल हैं।
ज्ञातव्य है कि कोटडिया, पिछले कई मौकों पर पार्टी विरोधी बयान देते रहे हैं और भाजपा ने भी उनसे एक तरह की दूरी बना रखी है। हालांकि तीन में से एक सीट पर कांटे की टक्कर के कारण उनका वोट भी इस चुनाव में महत्वपूर्ण हो गया है।
कांग्रेस के सचेतक शैलेष परमार ने कुछ दिनों पहले ही केवल पटेल को वोट देने तथा नोटा अथवा दूसरी, तीसरी वरियता का उपयोग नहीं करने के बारे में व्हिप जारी किया था। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव से नोटा हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया था जिसने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
शुरू में नोटा के उपयोग का समर्थन करने वाली भाजपा ने भी कुछ अंदरूनी तौर पर असंतुष्टों के इस्तेमाल की अटकलों के बीच चुनाव आयोग से इस पर रोक लगाने की गुजारिश की थी।
चुनाव में भाजपा की ओर से इसके अध्यक्ष अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड कर भाजपा में आये बलवंतसिंह राजपूत तीन उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं। जो जीतने पर पांचवी बार संसद के उच्च सदन के सदस्य बन सकते हैं।
27 और 28 जुलाई को कांग्रेस के 57 में से 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद इनमें से तीन भाजपा में शामिल हो गये थे जिनमें से एक राजपूत भी हैं। 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के एक बागी समेत 122, कांग्रेस के 51 (बागी शंकरसिंह वाघेला, जो भाजपा प्रत्याशी राजपूत के निकट रिश्तेदार हैं तथा उनके छह समर्थकों समेत) तथा राकांपा के दो और जदयू का एक विधायक है। शाह और श्रीमती ईरानी की जीत लगभग पक्की है। राजपूत तथा पटेल के बीच मुकाबला है। पटेल ने जीत के लिए जरूरी 45 से अधिक का आंकडा होने का दावा किया है।