भाजपा रविदास मंदिर फिर से बनाए जाने के खिलाफ : आप
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को दलित विरोधी करार देते हुए चेतावनी दी कि संत रविदास मंदिर का फिर से निर्माण कराने के लिए यदि जमीन मुहैया नहीं कराई गई;
नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दलित विरोधी करार देते हुए चेतावनी दी कि संत रविदास मंदिर का फिर से निर्माण कराने के लिए यदि जमीन मुहैया नहीं कराई गई तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। आप ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष से रविदास मंदिर के लिए जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने की अपील की।
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा डीडीए ने मंदिर ढहाया था, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह डीडीए को रविदास मंदिर खातिर भूमि आवंटन के लिए कहें।