चिटफंड घोटाला मामले में बीजद विधायक प्रवत विस्वाल गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सी शोर चिटफंड कम्पनी से संबंध के आरोप में सत्ताधारी बीजू जनता दर (बीजद) के विधायक प्रवत विस्वाल को कटक स्थित उनके घर से कल देर रात गिरफ्तार किया;

Update: 2017-09-19 12:03 GMT

भुवनेश्वर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सी शोर चिटफंड कम्पनी से संबंध के आरोप में सत्ताधारी बीजू जनता दर (बीजद) के विधायक प्रवत विस्वाल को कटक स्थित उनके घर से कल देर रात गिरफ्तार किया। 

सीबीआई ओडिशा में हुये सैकड़ों करोड़ के चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है। सीबीआई अधिकारी  विस्वाल को उनके घर से गिरफ्तार कर भुवनेश्वर लेकर आए हैं और आज उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 

सीबीआई ने सी शोर कंपनी के प्रमुख प्रशान दास के साथ फर्जी जमीन सौदे को लेकर श्री विस्वाल तथा उनकी पत्नी लक्ष्मी विस्वाल के पहले कई बार पूछताछ की थी। 
सीबीआई ने गत जनवरी में सी शोर कंपनी से संबंध को लेकर विस्वाल के कटक तथा भुवनेश्वर स्थित ठिकानों पर छापा मारा था और कुछ दस्तावेज जब्त किये थे। 

सीबीआई ने विस्वाल को ओडिशा के जाजपुर जिले के बेनापुर मौजा में जमीन बिकवाने के वादे पर सी शोर कंपनी के प्रमुख दास से 25 लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

Tags:    

Similar News