बिपिन रावत ने किए बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के दर्शन

थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पत्नी के साथ गुरुवार को भगवान बदरी विशाल और गंगोत्री धाम के दर्शन किए;

Update: 2019-09-20 01:21 GMT

देहरादून/चमोली। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पत्नी के साथ गुरुवार को भगवान बदरी विशाल और गंगोत्री धाम के दर्शन किए।

श्री रावत गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे और उन्होंने पत्नी के साथ 15 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने वैदिक राष्ट्रीय वंदना की और जगत कल्याण एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की कामना की। मंदिर में दर्शन के बाद थल सेना प्रमुख रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से मिले। इस दौरान रावल ने उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।

इसके बाद श्री रावत अपराह्न 1230 बजे गंगोत्री धाम दर्शन को पहुंचे और पत्नी के साथ पूजा अर्चना की। शुक्रवार को वह वापस लौटेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News