बिपिन रावत ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने आज विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 11:32 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने आज विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
जनरल रावत “9 गोरखा राइफल्स’ की स्थापना के 200 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह में भाग लेने यहां आये हुए हैं।
गोरखा राइफल्स की स्थापना वर्ष 1817 में बनारस (वाराणसी) में किया गया था, जिसने प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश इंडियन आर्मी और आजादी के बाद भारतीय सेना के एक महत्वपूर्ण अंग के तौर पर कई युद्धों में वीरता की मिशाल कामय की।