केन्द्रीय विवि की अव्यवस्था प्रधानमंत्री को बताई छात्र ने
बिलासपुर ! गुरूघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में व्याप्त समस्याओं तथा अव्यवस्था को लेकर बीएससी के छात्र अंकुर तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है;
पत्र लिखकर स्मार्ट क्लास शुरू करने सीसी कैमरे लगाने की भी मांग
बिलासपुर ! गुरूघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में व्याप्त समस्याओं तथा अव्यवस्था को लेकर बीएससी के छात्र अंकुर तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें विश्वविद्यालय में गंदगी, अव्यवस्था की समस्या तथा स्मार्ट क्लास तत्काल प्रारंभ करने कक्षाओं में सीसी टीवी कैमरे लगाने व सभी विभागों की निगरानी एमएचआरडी से कराने की मांग रखी है।
आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के गणित विभाग के छात्र अंकुर तिवारी तथा हेल्पलाईन के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी में फैली अव्यवस्था को लेकर अपनी बात रखी। अंकुर तिवारी ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी तो पता चला कि सीयू में छात्रों के लिए 160 करोड़ रूपए यूजीसी ने स्वीकृत किए थे। लेकिन सीयू प्रशासन मुश्किल से 100 करोड रूपए ही खर्च कर सका। कुलपति की छात्रों की मांग नहीं सुनती। यूटीडी के 17 विभागों में 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। लेकिन वनस्पति, गणित विभाग समेत सभी विभागों में बाथरुम में गंदगी पसरी पड़ी है। यहां सफाई नहीं होती और यूटीडी के वाटर कूलर का गंदा पानी छात्र-छात्राएं पी रहे हैं। सेंट्रल लायब्रेरी के पीछे विभागों में अव्यवस्था का आलम है।
अंकुर ने यह भी बताया कि कुलपति व विभागाध्यक्ष यहां की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। स्मार्ट क्लास शुरू होना चाहिए। कक्षाओं में पंखे नहीं है। छात्र गर्मी में पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। पीएम को पत्र लिखकर सीयू की अव्यवस्था सुधारने की मांग रखी है, यदि मांग पूरी नहीं होगी तो 20 मार्च से सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन आंदोलन तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास किया जाए तथा सभी कक्षाओं को तत्काल स्मार्ट क्लास में परिवर्तित किया जाए।