बहराइच सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कोतवाली नानपारा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की आज मृत्यु हो गई;

Update: 2021-05-24 02:30 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कोतवाली नानपारा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की आज मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोहबतिया-कोला संपर्क मार्ग पर रविवार को कोतवाली नानपारा इलाके के बितनिया के मजरा नईबस्ती गांव निवासी 20 वर्षीय मायाराम बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में इमामगंज गया था। उन्होंने बताया कि वापस घर आते समय सोहबतिया-कोला संपर्क मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे घोड़ा-तांगा से टक्कर हो गई,जिससे मायाराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News