यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में बाइक सवार पूर्व जवान की मौत, एक घायल
यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एटीएस कॉलोनी के सामने आगरा की ओर जाने वाली साइड पर अनियंत्रित बाइक के डिवाइडर से टकराने की वजह से एक पूर्व जवान की दर्दनाक मौत हो गई;
जेवर। यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एटीएस कॉलोनी के सामने आगरा की ओर जाने वाली साइड पर अनियंत्रित बाइक के डिवाइडर से टकराने की वजह से एक पूर्व जवान की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका कस्बे के निजी अस्पताल में गंभीरावस्था में आईसीयू में उपचार जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेवर के वैना रोड मोहल्ला माड़लपुरिया के रहने वाले कृपाल सिंह का पुत्र पूर्व फौजी योगेन्द्र सिंह52 व पडौसी सोनू24 पुत्र मुकेश बाइक द्वारा ग्रेटर नोएडा से सीएसडी से सामान लेकर यमुना एक्सप्रेस वे द्वारा जेवर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह किमी 18 के समीप एटीएस कॉलोनी के सामने पहुचे तो अचानक ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे के किनारे पुलिया से जा टकराई।
हादसे में बाइक सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची यमुना एक्सप्रेस वे की राहत व बचाव टीम ने एम्बुलेंस के माध्यम से जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पूर्व फौजी योगेन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल सोनू का आईसीयू में उपचार जारी है। मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्वजनों की मांग पर पंचनामा के बाद मृतक का शव स्वजनों को सौंप दिया है। देर शाम गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।