मंदिर जा रहे वृद्ध दंपति को बाइक ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय के महोबा रोड पर आज सुबह एक वृद्ध दंपत्ति को सामने से आ रही मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी;

Update: 2019-08-10 19:20 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय के महोबा रोड पर आज सुबह एक वृद्ध दंपत्ति को सामने से आ रही मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौत हो गई जबकि पति और मोटर साइकिल चालक गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक सुबह छतरपुर निवासी सुंदरलाल राय (60) अपनी पत्नी गोमती राय (55) के साथ स्कूटी में सवार होकर महोबा रोड स्थित सांतिया के हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

तभी बस स्टैंड के समीप सामने से मोटर साइकिल पर सवार गढ़ीमलहरा निवासी सोनू अनुरागी ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार गोमती की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News