हरियाणा में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत
हरियाणा के जींद जिले में बेलरखा गांव के समीप आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-30 14:50 GMT
जींद। हरियाणा के जींद जिले में बेलरखा गांव के समीप आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
मृतक रिश्ते में मामा-भांजा थे। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कृष्ण (50) तथा दिनेश (18) के रूप में हुई है ।बाइक से जाते समय अचानक सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से उनकी सीधी टक्कर हो गई जिसमें दोनों की मौत हो गई।
जांच अधिकारी सत्यवान ने कहा कि कृष्ण की मौके पर मौत हो गई और दिनेश ने नरवाना के सामान्य अस्पताल में दम तोड़ दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए।