बीकानेर : खेत से बीस स्मोक कैंडल बरामद

राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र में पुलिस ने आज एक खेत से करीब बीस स्मोक कैंडल बरामद किये;

Update: 2017-05-19 17:56 GMT

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र में पुलिस ने आज एक खेत से करीब बीस स्मोक कैंडल बरामद किये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने क्षेत्र के चकजोड़ की रोही में एक खेत में बमनुमा वस्तु होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद वस्तु की सेना से जांच कराने पर इसकी पहचान स्मोक कैंडल के रूप में हुई।

सेना सूत्रों ने बताया कि ये सभी इस्तेमाल किये हुए हैं और हेलिकॉप्टर को तय स्थान पर उतारने के लिये धुंआ करने के लिये इनका इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने बताया कि यह खेत सेना की फायरिंग रेंज से सटा है।

कुछ समय पहले यहां सैन्य अभ्यास किया गया था। संभवत: उसी दौरान ये कैंडल खेत में रह गये।

Tags:    

Similar News