बिजनौर: भड़काऊ पोस्टर के जरिये माहौल बिगाड़ने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत भड़काऊ पोस्टर चस्पा किये हालांकि पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये पोस्टरों को हटा दिया।;
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत भड़काऊ पोस्टर चस्पा किये हालांकि पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये पोस्टरों को हटा दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस अड्डा समेत शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कल देर रात बाबरी मस्जिद से संबधित स्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा कर दिये। आज सुबह पोस्टरों को देखकर जगह जगह चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुये पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होने कहा कि पोस्टर चस्पा करने वाले लोगों की सुरागकशी की जा रही है।
उधर, शहर के हिन्दूवादी संगठनो ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि पोस्टर लगाने और पोस्टर छापने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिये।