बिहार: बम विस्फोट में दो बच्चे घायल
बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गंग सरगदट्ठी गांव में आज बम के विस्फोट करने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-31 14:47 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गंग सरगदट्ठी गांव में आज बम के विस्फोट करने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया गंग सरगदट्ठी गांव स्थित खेत में बच्चे खेल रहे थे तभी खेत में पड़ा एक बम विस्फोट कर गया।
इस घटना में तेतारपुर खैरा निवासी अशोक राय निवास का पुत्र रतेन्द्र कुमार (08) और चंद्रभूषण राय का पुत्र अभिषेक कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल दोनो बच्चों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।