बिहार : सड़क हादसे में तीन मौत

सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे युवकों की मौत;

Update: 2018-10-18 13:57 GMT

आरा। बिहार में भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में आज तड़के सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो किशोर समेत तीन की मौत हो गयी। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोईलवर वार्ड संख्या चार निवासी रमेश राय (16) , सुभाष राय (20) और ओम प्रकाश राय (17) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुर्गापूजा के मौके पर हो रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर लौट रहे थे।

इसी दौरान तीनों पटना-आरा मार्ग पर नारायणपुर गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। दुर्घटना में रमेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। 

सूत्रों ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में सुभाष और ओम प्रकाश की भी मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही 

Full View

Tags:    

Similar News