बिहार :छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार में बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर गांव में छोटे भाई ने कल रात बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला;

Update: 2018-09-23 11:45 GMT

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर गांव में छोटे भाई ने कल रात बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महेन्द्रपुर गांव निवासी विजय कुमार (42) का कल रात अपने छोटे भाई राजीव कुमार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद राजीव ने अपने बड़े भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद राजीव मौके से फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News