बिहार : शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिहार में रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के आइटीआई के समीप से पुलिस ने आज भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-07-16 20:29 GMT

डेहरी ऑन सोन। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के आइटीआई के समीप से पुलिस ने आज भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अनवर जावेद अंसारी ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप डेहरी लायी गयी है।
इसी आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और आइटीआई के निकट छापामारी की गई।

इस दौरान संदेह के आधार पर एक वैन की तलाशी ली गई।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान वैन से झारखंड निर्मित देशी शराब के दो हजार पाउच बरामद किये गए। मौके से शराब तस्कर गोविंदा, गोलू और विकास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News