बिहार :जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत
बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया मुहल्ला में कल देर रात जहरीली शराब पीने से चार लोंगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-25 12:59 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया मुहल्ला में कल देर रात जहरीली शराब पीने से चार लोंगों की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पोखड़िया मुहल्ला में कल देर रात चार लोगो ने शराब का सेवन किया। शराब पीने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गयी ।सभी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज पासवान , सोनु कुमार ,सोनी कुमार और प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है ।शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।