बिहार :दुकान में लगी आग ,लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट
बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक स्थित दुकान में कल देर रात आग लगने से लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 12:10 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक स्थित दुकान में कल देर रात आग लगने से लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हीरालाल चौक स्थित संतोष गुप्ता के रेडीमेड कपड़े की दुकान में कल देर रात शार्टशर्किट के कारण आग लग गयी। इस दुर्घटना में लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।